A ruthless India cricket team are expected to seal their maiden T20 International series win in New Zealand and only a special comeback from the struggling hosts in the third game here on Wednesday can delay what seems inevitable. The way Indian bowlers tamed a batting-friendly pitch at Auckland in the second T20I was just amazing. Hope they will continue to shine in third match also. Virat Kohli set to become first Indian captain to win T20I series in New Zealand, if India wins.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. हैमिलटन के सेडन पार्क में दोनों टीमें भिड़ेंगी. मेहमान न्यूजीलैंड के लिए ये मुकाबला करो या मरो वाला है. अगर टीम मैच हारती है तो सीरीज भी हरा जाएगी. पांच मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम इस समय 2-0 से आगे है. ऐस में भारत के पास जहां इतिहास रचने का मौका है. वहीं, न्यूजीलैंड की टीम अपनी इज्जत बचाने के इरादे से सेडन पार्क में उतरेगी. आपको बता दें, बीते दोनों मैचों में न्यूजीलैंड के पास भारत के खिलाफ कोई जवाब नहीं था
#INDvsNZ #TeamIndia #ViratKohli #ShreyasIyer